एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस की बड़ी सफलता: दो ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस की बड़ी सफलता: दो ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

(उत्तराखंड बोल रहा है) देहरादून / रुद्रपुर। उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मंगलवार को अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ की कुमायूँ यूनिट ने थाना रुद्रपुर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो ऑटोमैटिक पिस्टल (.32 बोर) और दो मैगजीन बरामद हुई हैं।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिशारत अली पुत्र अहमद अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम धनसारा थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बिशारत अली लंबे समय से उत्तर प्रदेश से अवैध हथियारों की सप्लाई करता आ रहा था और पूर्व में भी कई बार हथियार तस्करी में पकड़ा जा चुका है। वर्ष 2018 में वह बाजपुर थाना क्षेत्र में हथियारों की फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार किया गया था।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी यूपी से हथियार मंगवाकर उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करता था। पूछताछ में उसके कई आपराधिक कनेक्शन सामने आए हैं, जिन पर टीम आगे काम कर रही है।

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर राज्य में अवैध हथियारों और गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

ऑपरेशन में शामिल एसटीएफ टीम:

निरीक्षक एम.पी. सिंह

उपनिरीक्षक के.जी. मठपाल

हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह

हेड कांस्टेबल रविंद्र बिष्ट

कांस्टेबल गुरवंत सिंह

कांस्टेबल मोहित वर्मा


थाना रुद्रपुर पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी

उपनिरीक्षक होशियार सिंह

एएसआई संतोष उप्रेती


एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना रुद्रपुर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।