कुंभ मेला-2027 की तैयारियों को लेकर सीएम धामी सख्त, अक्टूबर 2026 तक पूरे हों स्थायी कार्य

कुंभ मेला-2027 की तैयारियों को लेकर सीएम धामी सख्त, अक्टूबर 2026 तक पूरे हों स्थायी कार्य

देहरादून।,( उत्तराखंड बोल रहा है) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को कुंभ मेला-2027 की व्यवस्थाओं को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र को मास्टर प्लान के अनुरूप सेक्टरों में विभाजित कर प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं।

सीएम धामी ने भीड़ का दबाव कम करने के लिए नए घाटों का निर्माण, कांगड़ा घाट के विस्तार और मौजूदा घाटों की मरम्मत को तय समयसीमा में पूरा करने को कहा। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि सकुशल मेला संपन्न कराने के लिए सरकारी भूमि और सड़कों से अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाए।

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार गंगा कॉरिडोर से जुड़े कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ऋषिकेश क्षेत्र के घाटों पर सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने और उन्हें सीसीटीवी कैमरों से लैस करने को कहा। उन्होंने घाटों पर अपशिष्ट प्रबंधन, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

सीएम ने कहा कि धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन के लिए अखाड़ों की राय और सुझावों को शामिल किया जाना चाहिए। बैठक में विधायक श्री मदन कौशिक, श्री प्रेमचंद अग्रवाल, श्री आदेश चौहान, श्रीमती रेनू बिष्ट, श्रीमती अनुपमा रावत और श्री रवि बहादुर उपस्थित रहे