देहरादून में सीएम धामी करेंगे कई विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण
देहरादून, 05 सितंबर।, (उत्तराखंड बोल रहा है)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को राजधानी देहरादून में कई महत्वपूर्ण विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सबसे पहले सीएम शाम 6:00 बजे डालनवाला थाना परिसर से शहर में लगाए गए 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरनों का रिमोट कंट्रोल से शुभारंभ करेंगे। यह सायरन 8 से 16 किलोमीटर तक आवाज पहुंचाने में सक्षम हैं और आपदा जैसी परिस्थितियों में नागरिकों को तुरंत अलर्ट करने के लिए लगाए गए हैं। इनका उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए चेतावनी देना है। प्रशासन ने साफ किया है कि सायरन की आवाज सुनकर घबराने की जरूरत नहीं है।

इसके बाद शाम 6:30 बजे घंटाघर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत ऐतिहासिक घंटाघर के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। घंटाघर को पारंपरिक शैली में संवारते हुए यहां बगीचे, रंगीन फव्वारे और हाई बीम लाइटिंग लगाई गई है, जिससे यह शहर की पहचान और भी आकर्षक बन गई है।

इसी कार्यक्रम में सीएम धामी देहरादून क्लेक्ट्रेट, कोरोनेशन अस्पताल, गुच्चुपानी और आईएसबीटी में स्थापित 04 हिलांस कैंटीन का भी शुभारंभ करेंगे। इन कैंटीनों का संचालन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिल रहा है। यहां पहाड़ी उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट व पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध होंगे।
साथ ही, मुख्यमंत्री बाल भिक्षावृत्ति निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर ले जाने की पहल का भी लोकार्पण करेंगे। अभी तक करीब 56 बच्चों को इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया है।
कार्यक्रम की तैयारियों का शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन कार्यक्रमों के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एडीएम केके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिरी सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।