हरीश रावत बोले – कांग्रेस का “नूर-ए-जहां” हैं प्रीतम सिंह, नवप्रभात और यशपाल आर्य को भी सराहा
देहरादून।,( उत्तराखंड बोल रहा है)
जिला पंचायत देहरादून के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का अंदाज देखते ही बन रहा था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रावत ने कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने प्रीतम सिंह को “कांग्रेस का नूर-ए-जहां” बताते हुए कहा – “प्रीतम सिंह सिर्फ आईपी ही नहीं, बल्कि वीआईपी और वीवीआईपी से भी बढ़कर हैं। वे कांग्रेस के दिलबर भी वही हैं और दिलबर जानी भी।” इस मौके पर उन्होंने प्रीतम सिंह को गुलदस्ता भी भेंट किया।
रावत ने पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात और कांग्रेस नेता यशपाल आर्य का भी जिक्र करते हुए कहा कि “नवप्रभात के पास हमेशा नए विचार रहते हैं और यशपाल आर्य, नवप्रभात व प्रीतम सिंह के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात रही है। ये तीनों ही कांग्रेस के सर्वकालिक शीर्ष मंत्रियों में गिने जाते हैं।” उन्होंने मुस्कुराते हुए जोड़ा – “इन्होंने मुझसे जो भी मांगा, मैंने दिया। लेकिन मैंने इनसे कभी कुछ नहीं मांगा।”

हरीश रावत के इन बयानों को कांग्रेस की आंतरिक राजनीति में हल्के में नहीं लिया जा रहा है। लंबे समय से चली आ रही खींचतान के बाद रावत का यह नया रुख संगठन के भीतर नए राजनीतिक समीकरणों की ओर इशारा करता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच प्रीतम सिंह को एक नायक के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हरीश रावत, प्रीतम सिंह, नवप्रभात और यशपाल आर्य की एका न केवल कांग्रेस को संगठनात्मक मजबूती प्रदान करेगी बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए नई संजीवनी भी साबित हो सकती है।