त्यूणी महाविद्यालय को मिला अत्याधुनिक रीडिंग रूम, डीएम सविन बंसल ने किया छात्रों का सपना साकार
देहरादून, 05 सितंबर 2025।( उत्तराखंड बोल रहा है)
जौनसार-बाबर के युवाओं को उच्च शिक्षा की दिशा में नई सुविधा मिली है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय, त्यूणी में विद्यार्थियों के लिए एक अत्याधुनिक रीडिंग रूम का लोकार्पण किया।
पहले जहां महाविद्यालय में रीडिंग रूम जैसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी, वहीं अब छात्रों को शांत, स्वच्छ और तकनीकी सुविधाओं से युक्त अध्ययन स्थल मिला है। यहां विद्यार्थियों के लिए सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी और आधुनिक ढांचा उपलब्ध कराया गया है।

दरअसल, डीएम बंसल ने अपने पिछले त्यूणी दौरे के दौरान छात्रों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए ₹4.90 लाख की राशि रीडिंग रूम के लिए स्वीकृत की थी। आज यह सुविधा मूर्त रूप में सामने आई है।
महाविद्यालय के प्राचार्य सतीश चंद्र सेमवाल ने कहा कि “यह रीडिंग रूम हमारे संस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। डीएम द्वारा जिस तत्परता और संवेदनशीलता से इस कार्य को पूरा कराया गया है, वह सराहनीय है। अब हमारे छात्र निश्चिंत होकर गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई कर सकेंगे।”
विद्यार्थियों ने भी इस पहल के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें पढ़ाई के लिए उपयुक्त वातावरण मिल पाया है।
इस पहल से जौनसार-बाबर क्षेत्र के युवाओं की शिक्षा यात्रा को मजबूती मिलेगी और यह सुविधा आने वाले वर्षों तक विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी।