डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर ठगी, एसटीएफ ने आरोपी को हिमाचल से दबोचा
देहरादून, 6 सितम्बर। उत्तराखंड एसटीएफ ने एक और बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश करते हुए हिमाचल प्रदेश के कालाआंब से आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह साइबर ठग सोशल मीडिया पर कभी डॉक्टर तो कभी कस्टम अफसर बनकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठता था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमांशु शिवहरे, निवासी मुरैना (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर “Dr. Loveth Gibson” नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। इसी प्रोफाइल के जरिए उसने देहरादून निवासी पीड़ित से दोस्ती की और फिर अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर (+44 सीरीज) से लगातार बातचीत शुरू की।
इसके बाद आरोपी ने खुद को कभी कस्टम अधिकारी सरवन खान तो कभी बैंक अफसर डेविड जॉनसन बताकर पीड़ित को ठगना शुरू किया। कस्टम क्लियरेंस, बैगेज चार्ज और विदेशी मुद्रा शुल्क जैसे बहाने बनाकर आरोपी ने पीड़ित से करीब ₹50,01,218 वसूल लिए।
एसटीएफ का कहना है कि आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा है और इस मामले में पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिमांशु से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। उसे न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली एसटीएफ टीम में निरीक्षक विकास भारद्वाज, उपनिरीक्षक राजीव सेमवाल, अपर उपनिरीक्षक सुरेश कुमार और कांस्टेबल शादाब अली शामिल थे।
एसटीएफ ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान आईडी और अंतरराष्ट्रीय नंबर से आने वाले कॉल/मैसेज से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत शिकायत 1930 साइबर हेल्पलाइन या साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज करें।