1.25 लाख बीमाकिंत एवं उनके आश्रित कर्मचारी ले सकेंगे राज्य बीमा योजना का लाभ : सहदेव सिंह पुंडीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय एवं शाखा कार्यालय सेलाकुई का उद्घाटन
विकासनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय एवं शाखा कार्यालय सेलाकुई का उद्घाटन किया। बतौर मुख्य अतिथि सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर शामिल हुए। कार्यक्रम को संबो​धित करते हुए विधायक ने कहा कि पूर्व में कई वर्षों से सेलाकुई औषधालय किराए के भवन पर संचालित हो रहा था एवं औषधालय एवं शाखा कार्यालय की दूरी अधिक होने से बीमाकिंत व्यक्तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, परंतु अब औषधालय एवं शाखा कार्यालय एक ही भवन में संचालित होने से एक ही छत के नीचे सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय एवं शाखा कार्यालय का निर्माण 5.9 करोड़ की लागत से किया गया। इससे 1.25 लाख बीमाकिंत एवं उनके आश्रित कर्मचारी राज्य बीमा योजना का लाभ ले सकेंगे। क्षेत्रीय निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना की चिकित्सा सुविधा में बेहतरी के लिए हरिद्वार में 300 बिस्तरों का ईएसआई अस्पताल निर्माण अधीन है, जो इसी वर्ष बनकर तैयार हो जाएगा। जिला देहरादून में 100 बिस्तरों के अस्पताल का प्रस्ताव मुख्यालय द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। जिस में राज्य सरकार से भूमि आवंटित होने के पश्चात निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डॉ. अमित कुमार सक्सेना ने बताया कि उत्तराखंड में बीमाकृत व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों के उपचार हेतु ईएसआई अपने 43 औषधालयों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के साथ ही द्वितीय एवं तृतीय चिकित्सा सुविधा 82 प्राइवेट टाइ अप अस्पतालों द्वारा प्रदान कर रहा है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एक सर्वाधिक निकाय है, जिसका उद्देश्य कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम 1948 के अंतर्गत बीमाकिंत एवं उनके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।