सूचना आयुक्त के दरबार में खुली विधानसभा सचिवालय की पोल

सूचना आयुक्त के दरबार में खुली विधानसभा सचिवालय की पोल

विकासनगर।,( उत्तराखंड बोल रहा है) जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने विधानसभाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के दल-बदल मामले में विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बचाव की भूमिका निभाई, जिसकी सच्चाई अब सूचना आयुक्त के सामने उजागर हो चुकी है।

➡️ मोर्चा के जयपाल सिंह की अपील पर सुनवाई करते हुए मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी ने विधानसभा सचिवालय में हुई लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया।
➡️ आयोग ने सचिव एवं उपसचिव को पूरे प्रकरण की जांच करने और पत्राचार व अपीलों के निस्तारण में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।

📌 नेगी ने आरोप लगाया कि –

विधानसभाध्यक्ष के दबाव में सचिवालय ने उनके पंजीकृत पत्रों को ही दाखिल नहीं किया।

दल-बदल प्रकरण को जानबूझकर दबा दिया गया।

सचिवालय को मौखिक निर्देश दिए गए कि कोई भी सूचना या पत्र पब्लिक डोमेन में न आए।


नेगी ने कहा कि जिस विधायक पर ब्लैकमेलिंग, फर्जीवाड़ा, यौन शोषण और भूमि हड़पने जैसे संगीन आरोप हों, उसका बचाव करना निंदनीय है।
उन्होंने साफ कहा – “मोर्चा विधानसभाध्यक्ष के इस्तीफे तक चुप नहीं बैठेगा।”