बढ़ते पानी के बिल पर फिर से विवाद, ग्राम प्रधान दीपिका चौहान ने चेताया  समाधान न हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन

बढ़ते पानी के बिल को लेकर ग्राम प्रधान बादामावाला ने जल संस्थान को सौंपा ज्ञापन

विकास नगर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते पानी के बिलों को लेकर विवाद अब गहराता जा रहा है। ग्राम पंचायत बादामावाला की प्रधान  दीपिका चौहान ने आज भोजावाला स्थित जल संस्थान कार्यालय में पहुंचकर इस मामले में उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

प्रधान दीपिका चौहान ने अपने ज्ञापन में कहा कि ग्राम पंचायत बादामावाला में पूर्व में ग्रामीणों को जल संस्थान द्वारा 150 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से बिल भेजा जा रहा था, लेकिन अब विभाग की ओर से अचानक बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी गई है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति शहरों जैसी नहीं होती। ऐसे में ग्रामीणों पर अतिरिक्त बोझ डालना गलत है। बढ़े हुए बिलों को तत्काल निरस्त कर पहले की व्यवस्था बहाल की जाए।

ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगें:

प्रत्येक परिवार को 20,000 लीटर प्रतिमाह पानी निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध कराया जाए, जिसे बढ़ाकर 40,000 लीटर प्रतिमाह किया जाए।

उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग की पूरी जानकारी दी जाए, साथ ही गांव में मीटर रीडिंग का कार्य पारदर्शी तरीके से सार्वजनिक रूप से किया जाए।

प्रधान दीपिका चौहान ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

👉 ग्रामीणों की यह मांग है कि शहरों की तरह गांवों में भी जल संस्थान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करे, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।