विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने बिना लाइसेंस के मांस बेचने की सूचना पर रामपुर गांव में छापा मारा। जहां अवैध मांस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से तीन कुल्हाड़ी, तीन छुरी बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी ने बताया कि कोसीन पुत्र तासीन, असलम पुत्र इकराम, आरिफ पुत्र मतलूब, साहिब पुत्र फारूख को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 160 किग्रा मांस और 17,770 रूप भी बरामद हुए, जो आरोपियों ने मांस बेचकर कमाए थे। पुलिस टीम में एसआई ओमवीर सिंह, विनय मित्तल, सिपाही नरेश पंत, यशपाल सिंह, संदीप कुमार, सुशील कुमार शामिल रहे।
बिना लाइसेंस के बेच रहे थे मांस, पुलिस ने मारा छापा, चार गिरफ्तार
