आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया गया पोषण माह,
बच्चों व महिलाओं को दिया जागरूकता संदेश
“स्वस्थ मां और स्वस्थ बच्चा ही समृद्ध समाज की पहचान है”
विकास नगर सिवनी, 25 सितम्बर।( उत्तराखंड बोल रहा है )कोटी कानासर
पोषण माह के अंतर्गत आज आंगनबाड़ी केंद्र , कोटी कानासर सेक्टर 3.,,में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ग्रामीणों और बच्चों को कुपोषण से बचाव एवं पोषण सुधार से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिए।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकत्रियों ने बताया कि संतुलित आहार और पोषक तत्वों का सेवन बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को विशेष रूप से यह समझाया गया कि गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और छोटे बच्चों के लिए संतुलित आहार किस प्रकार आवश्यक है।
क्या-क्या हुआ कार्यक्रम में?
स्थानीय फल, सब्जियां, दूध, दाल और हरी पत्तेदार सब्जियों को आहार में शामिल करने की अपील।
गांव और क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ खान-पान से जुड़ी जानकारी दी गई।
कुपोषण उन्मूलन में सामुदायिक सहभागिता पर बल दिया गया।
उपस्थित कार्यकत्रियाँ
इस अवसर पर कमला, आशा बथोला शर्मा, शीला पिंगवा और शीला जोर्डी सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ मौजूद रहीं।
उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी सभी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगी।
निष्कर्ष
पोषण माह कार्यक्रम ने गांव-गांव में यह संदेश दिया कि कुपोषण को समाप्त करने के लिए केवल सरकारी योजनाएं ही नहीं, बल्कि जनसहभागिता और जागरूकता भी उतनी ही जरूरी है।
