उत्तराखंड। एक गाने ने बीते दिनों जमकर धूम मचाई। देश से लेकर विदेश तक इस गाने पर लोग खूब थिरकते नजर आए। हर उम्र के लोग इस गाने पर रील बनाते नजर आए।
‘ठुमक ठुमक जब चले छे तू पहाड़ी बटूमा…’ बोल वाला ये ऑरिजनल गाना यूट्यूब से रातोंरात गायब हो गया है। सिंगर इंदर आर्या का ये कुमाऊंनी गीत यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि 140 मिलियम यानि 14 करोड़ व्यूज वाला ये गाना अब यूट्यूब पर नहीं है। अचानक यू ट्यूब से इस गाने के गायब होने से फैंस भी परेशान हैं। इसके पीछे की वजह चौंकाने वाली है।
हर कोई जानना चाहता है कि 14 करोड़ व्यूज वाले इस गाने को यूट्यूब से क्यों हटा दिया गया। एक कॉपीराइट स्ट्राईक आने से उनका ये सुपर हिट गाना यूट्यूब चैनल से हट गया है। जानकारी के मुताबिक, दरअसल इस गीत की धुन एक पुराने पहाड़ी गीत से मिलती-जुलती है।