गांधी और शास्त्री जयंती पर ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल में भव्य आयोजन,

गांधी और शास्त्री जयंती पर ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल में भव्य आयोजन,

बच्चों ने दी देशभक्ति की प्रस्तुति

विकासनगर/ (उत्तराखंड बोल रहा है)
ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल, जीवनगढ़, विकासनगर में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने भाषण, कविता और गीतों के माध्यम से दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन ने ध्वजारोहण के साथ की। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ, जिसने सभी के मन में देशभक्ति की भावना जागृत कर दी। कार्यक्रम में छात्रों ने गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन एवं योगदान पर प्रकाश डाला। दो नन्हे छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कविता और गीत ने सभी का मन मोह लिया।

साथ ही विद्यालय परिसर में दशहरा पर्व भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। गांधीजी के स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की 29 बटालियन एनसीसी के कैडेट्स और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और विद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।

विद्यालय के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दो महान विभूतियों के जन्मदिन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने छात्रों को हमेशा अच्छे साहित्य पढ़ने, जीवन की कठिनाइयों का साहसपूर्वक सामना करने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी।

प्रधानाचार्या श्रीमती राणा अलमास ने भी बच्चों और उपस्थित जनसमूह को गांधी जयंती, शास्त्री जयंती और दशहरा पर्व की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका—सोनी राणा, दिव्या अग्रवाल, अनुरूप्रिया, गौरव चौधरी, मनीष रावत, प्रशांत गुप्ता, विनय गुप्ता, पंजाब सिंह, खुर्शीराम जोशी, राधा, अलाउद्दीन अहमद, अभिमन्यु सचन, आशीष वर्मा, डॉ. वीना अरोड़ा, शीतल रावत, निष्ठा बग्गा, श्रुति, सपना भारद्वाज, सुंदला चौहान, प्रदीप, लतिका मल्होत्रा, नाजिया, बबंद्या सेठी, एकता रावत आदि उपस्थित रहे।