डॉ. अतुल कृष्ण ने छात्रों को दिए जीवन के प्रेरक सूत्र, कहा

. अतुल कृष्ण ने छात्रों को दिए जीवन के प्रेरक सूत्र, कहा

— “संस्कार और शिक्षा का संगम ही सच्ची सफलता की कुंजी”

विकासनगर,( उत्तराखंड बोल रहा है) ब्राइट एंजेल स्कूल, विकासनगर में सोमवार को मेरठ स्थित स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण का आगमन हुआ। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. अतुल कृष्ण ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए अपने जीवन के प्रेरणादायक अनुभव साझा किए और उन्हें नैतिक मूल्यों एवं राष्ट्रप्रेम की राह पर चलने की प्रेरणा दी।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने “इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम्, जय हिंद” जैसे नारों के माध्यम से देशवासियों के हृदय में अमर देशभक्ति का संचार किया। उन्होंने बताया कि आज के युग में भी हमें उन्हीं क्रांतिकारियों की विचारधारा को अपनाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा — “जैसे हमारे पूर्वजों ने देश को स्वतंत्र कराने का संकल्प लिया और उसे साकार किया, वैसे ही हमें समाज से भ्रष्टाचार मिटाने, आपसी भाईचारे को बढ़ाने और सकारात्मक सोच को अपनाने का प्रण लेना चाहिए।”

डॉ. अतुल कृष्ण ने विद्यार्थियों को ‘पंचशील सिद्धांत’ अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि हर बच्चे को—

अपने माता-पिता को भगवान के समान मानना चाहिए और प्रतिदिन उनके आशीर्वाद से दिन की शुरुआत करनी चाहिए।

गुरुजनों एवं शिक्षकों का आदर करना चाहिए।

अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

देश की सेवा करने वाले सैनिकों को सम्मान देना चाहिए।

जीवन में सदैव सत्य और नैतिकता का मार्ग अपनाना चाहिए।


इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्र हातिम अली को भी सम्मानित किया, जिन्होंने हाल ही में कर्नाटक में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. अतुल कृष्ण ने विद्यालय की प्रगति की प्रशंसा करते हुए कहा कि “ब्राइट एंजेल स्कूल आज जिस ऊंचाई पर पहुंचा है, उसमें निदेशक श्री कादिर हुसैन और निदेशिका श्रीमती अजरा हुसैन का अतुलनीय योगदान है।”
साथ ही उन्होंने प्रधानाचार्या श्रीमती राणा अलमास की भी सराहना की और कहा कि उनकी मेहनत, अनुशासन और शिक्षा के प्रति समर्पण का उदाहरण पूरे देहरादून क्षेत्र में दुर्लभ है।

उन्होंने कहा कि ब्राइट एंजेल स्कूल में बच्चों को संस्कार और शिक्षा का सुंदर समन्वय सिखाया जा रहा है, जो आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

कार्यक्रम में शिक्षकगण श्री अलाउद्दीन अहमद, पंजाब सिंह, प्रदीप कौर, एकता रावत, प्रीति नेगी, विनय गुप्ता और सोनी राणा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या ने किया और अंत में अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।