रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य को देखते हुए लिया गया फैसला, आगामी 12 मार्च तक लालकुआं, हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से संचालित नहीं होंगी ये छह ट्रेनें
उत्तराखंड। कुमाऊं के काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… यदि आप भी आगामी दिनों में काठगोदाम हल्द्वानी की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह बड़ी खबर आपके लिए ही है। दरअसल काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म लाइन संख्या एक और पिट लाइन नंबर एक पर मरम्मत कार्य के चलते आगामी 26 फरवरी से 12 मार्च तक कुल 16 दिनों तक काठगोदाम से रवाना होने वाली ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। बताया गया है कि मरम्मत कार्य के चलते कुल 12 ट्रेनों का संचालन काठगोदाम की बजाय लालकुआं से किया जाएगा।