राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि रहे विकासनगर ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में झलकी उत्तराखंड की खेल प्रतिभा
देहरादून (उत्तराखंड बोल रहा है) महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में “प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड की 12वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर विकासनगर ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

राज्य के सभी जनपदों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के जोश और प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर विधानसभा के विधायक श्री उमेश शर्मा ने की, जबकि देहरादून के मेयर श्री सौरभ थपलियाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, अध्यापकगण व खेल प्रशिक्षक भी मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों, आयोजकों और शिक्षकों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करते हैं तथा राज्य के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम हैं।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख के साथ जिला पंचायत सदस्य डाकपत्थर श्री सुरेंद्र सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री जयपाल सिंह तोमर, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री आशीष तोमर सहित अनेक गणमान्य लोग और उनके परम मित्रगण उपस्थित रहे।
