स्मैक और ड्रग्स के खिलाफ नवप्रभात का बिगुल — नशा मुक्ति आंदोलन को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन

स्मैक और ड्रग्स के खिलाफ नवप्रभात का बिगुल — नशा मुक्ति आंदोलन को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन

प्रशासन की नाकामी पर गरजे पूर्व कैबिनेट मंत्री बोले — “हर गली-मोहल्ले में बिक रहा ज़हर, अब जनता उठाएगी आवाज़”

विकासनगर (उत्तराखंड बोल रहा है) पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में चल रहा नशा मुक्ति जनआंदोलन अब जोर पकड़ने लगा है। सोमवार को नवप्रभात ने विकासनगर क्षेत्र में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों से नशे के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। इस दौरान स्थानीय जनता ने उनके इस आंदोलन को पूरा समर्थन देने का संकल्प लिया।

नवप्रभात ने कहा, “आज हमारी युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसकर बर्बादी की ओर बढ़ रही है। अगर अब भी हम नहीं चेते, तो आने वाली पीढ़ियां अंधकार में डूब जाएंगी। यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं, बल्कि समाज की है — और इसे आख़िरी सांस तक लड़ा जाएगा।”

पूर्व मंत्री ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में खुलेआम नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, मगर प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को सड़क से विधानसभा तक ले जाया जाएगा।
नवप्रभात बोले, “प्रशासन बड़े नशा कारोबारियों पर हाथ डालने से डर रहा है। यह डर जनता की ताकत से खत्म होगा।”

इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धीरज नौटियाल, ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, आईटी सेल उपाध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह, हरबर्टपुर अध्यक्ष आशीष पुंडीर, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष डिंपल सिंह, राजेश पासी, वीरेंद्र सिंह, संदीप भटनागर, संयम जैन, डीके बनर्जी, डॉ. सुभाष चंदेल, अभिषेक रमन ढींगरा, सहजल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

नशे के खिलाफ यह जनजागरूकता अभियान अब जनांदोलन का रूप ले चुका है। नवप्रभात ने कहा कि इस मुहिम को गांव-गांव, स्कूल-कॉलेज तक पहुंचाया जाएगा ताकि युवा नशे के इस ज़हर से बच सकें और उत्तराखंड एक “नशा मुक्त प्रदेश” बन सके।

📍 #विकासनगर #नशामुक्तअभियान #नवप्रभात #जनआंदोलन #ड्रग्सकेखिलाफ #उत्तराखंडकांग्रेस #स्मैकड्रग्स #युवा_पीढ़ी #जनसमर्थन