मुख्य बाजार में ठेलों से बढ़ा जाम का संकट — व्यापार मंडल ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

मुख्य बाजार में ठेलों से बढ़ा जाम का संकट — व्यापार मंडल ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

बोले व्यापारी: 120 रजिस्टर्ड, लेकिन 400 ठेलियां कर रहीं बाजार का हाल बेहाल

विकासनगर। (उत्तराखंड बोल रहा है) नगर के मुख्य बाजार में अनधिकृत ठेलियों के बढ़ते दबाव ने ट्रैफिक व्यवस्था को चरमराकर रख दिया है। हर दिन घंटों लगने वाले जाम से न सिर्फ व्यापारी परेशान हैं, बल्कि आम जनता की आवाजाही भी मुश्किल हो गई है। सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल विकासनगर ने इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि पालिका में करीब 120 ठेलियों का रजिस्ट्रेशन है, लेकिन वर्तमान में बाजार में 400 से अधिक ठेलियां बिना अनुमति के घूम रही हैं। ये ठेलियां सड़क किनारे अनियंत्रित रूप से खड़ी होने के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित कर रही हैं।

संजय गुप्ता ने कहा, “नगर पालिका को चाहिए कि केवल पंजीकृत ठेलियों को ही बाजार में काम करने की अनुमति दी जाए। अनधिकृत ठेलों पर तुरंत प्रभावी कार्यवाही हो, ताकि बाजार का यातायात सुचारू रूप से चल सके।”

व्यापार मंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो व्यापारी आंदोलन की राह अपनाने को बाध्य होंगे। मंडल ने कहा कि ठेलों की अनियंत्रित बढ़ोतरी न केवल ट्रैफिक जाम की वजह बन रही है, बल्कि स्थायी दुकानदारों के व्यापार को भी नुकसान पहुंचा रही है।

व्यापारियों ने पालिका प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि समस्या का त्वरित समाधान कर विकासनगर को जाम मुक्त बाजार बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

📍 #विकासनगर #ट्रैफिकजाम #अनधिकृतठेलियां #व्यापारमंडल #नगरपालिका #संजयगुप्ता #जनसमस्या #जाममुक्तअभियान