जनता दरबार में डीएम सविन बंसल ने सुनीं 151 शिकायतें, कई मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण
एग्रीमेंट समाप्त; किराया डिफॉल्ट—फिर भी नहीं हटाया मोबाइल टावर, व्यथित बुजुर्ग सुशीला देवी की गुहार पर डीएम ने टावर किया सीज।
उपद्रव करने वाले दिव्यकांत लखेड़ा पर गुंडा एक्ट; जिले से हो सकता है बदर।
मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जनदर्शन में बढ़ा जनता का विश्वास।

देहरादून, 13 अक्टूबर (उत्तराखंड बोल रहा है)
जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दरबार आयोजित कर जन समस्याओं की सुनवाई की। भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, अवैध कब्ज़ा, आर्थिक सहायता, मुआवजा, पेंशन और स्वास्थ्य सहायता से जुड़ी 151 शिकायतें जनता ने जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। डीएम ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर तत्काल राहत दी।

मुख्य प्रकरण
मोबाइल टावर सीज
अधोईवाला निवासी सुशीला देवी ने शिकायत की कि उनके घर पर 2007 से मोबाइल टावर लगा है, जिसका अनुबंध समाप्त हो चुका है और 2017 से किराया भी नहीं मिला। इस पर डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टावर सीज कराने के निर्देश दिए।
गुंडा एक्ट की कार्रवाई
ऋषिविहार माजरी माफी निवासी लोगों ने बताया कि दिव्यकांत लखेड़ा नामक व्यक्ति लगातार गाली-गलौज और उपद्रव करता है, जिससे महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है। डीएम ने गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फास्ट ट्रैक सुनवाई के आदेश दिए।
भू-संपत्ति सीमांकन पर समाधान
75 वर्षीय राकेश तलवाड़ ने बताया कि दो वर्ष से नगर निगम से भूमि सीमांकन का विवाद लंबित था, जिसे जिलाधिकारी के हस्त
