गंदगी-पॉलिथीन खाती गोवंश की कब होगी सच्ची पूजा गवर्नर साहब? — मोर्चा का सवाल


गंदगी-पॉलिथीन खाती गोवंश की कब होगी सच्ची पूजा गवर्नर साहब? — मोर्चा का सवाल

सड़कों पर आवारा पशुओं का साम्राज्य, सैकड़ों लोग हो चुके घायल — जन संघर्ष मोर्चा ने मांगी ठोस कार्यवाही

विकासनगर।  (उत्तराखंड बोल रहा है) गोवर्धन पूजा के अवसर पर राज्यपाल द्वारा की गई गोवंश की पूजा-अर्चना पर जन संघर्ष मोर्चा ने सवाल उठाए हैं। मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि पूजा-अर्चना अच्छी पहल है, लेकिन यह तभी सार्थक होगी जब धरातल पर गोवंश के संरक्षण और कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

नेगी ने कहा कि आज सड़कों पर गंदगी, पॉलिथीन, कांच और कील खाकर गोवंश मरने की कगार पर हैं। शहरों में आवारा पशुओं का साम्राज्य स्थापित हो चुका है। इनकी वजह से अब तक सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं और कई की जान तक जा चुकी है। किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं, मगर शासन-प्रशासन मौन है।

उन्होंने कहा कि “साल में एक दिन औपचारिक पूजा करने से गोमाता का भला नहीं होगा। जरूरत है गोवंश के लिए स्थायी आश्रय, स्वच्छ भोजन और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की।”

मोर्चा ने सरकार से मांग की है कि गोवंश संरक्षण के लिए रचनात्मक योजनाएं बनाई जाएं और सड़कों पर भटकते इन बेजुबानों को सम्मानजनक जीवन मिले।

पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह और हाजी असद भी मौजूद रहे।