IND vs ENG Test: पहले टेस्ट अर्धशतक के बाद Dhurv Jurel ने किया ‘सैल्यूट’, वजह जान हो जाएंगी आंखें नम

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। सीरीज का चौथा टेस्ट रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है।

ऐसे में ध्रुव जुरेल की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले में वापसी की है। बैट्समैन ने 90 रनों की शानदार पारी खेली है। ध्रुव जुरेल ने मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद बड़े ही खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया। अर्धशतक जड़ने के बाद Dhurv Jurel ने ‘सैल्यूट किया। जिसकी वजह जानकार आपकी आखें नम हो जाएगी।

बता दें की ध्रुव जुरेल अपने टेस्ट करियर का दूसरा मैच खेल रहे हैं। ऐसे में आज के इस मैच में ध्रुव जुरेल ने टीम को मुश्किल से निकला। ध्रुव ने 149 गेंद पर 90 रन की पारी खेली। जब टीम 161 पर पांच विकेट गवा चुकी थी। पारी के दौरान उन्होंने चौके और चार छक्के लगाए। बता दें चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ध्रुव ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया।