विकासनगर। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को आगामी लोक सभा चुनाव के लिए जौनसार बावर की सात खतों ने समर्थन दिया है। बीते रविवार को बॉबी पंवार के समर्थन में क्वांसी बाजार में सात खतों के लोग एकजुट हुए। जिसमें बोंदूर, तपलाड़, ऊपरली अठगांव, बनगांव, द्वार, बिशलाड़, मोहन खत के लोग शामिल रहे। लोगों ने बॉबी पंवार का पुरजोर तरीके से समर्थन किया। हर तरह से साथ देने का वायदा किया। बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना उनका मुख्य मुद्दा रहेगा। कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि रोजगार के लिए युवाओं को सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना पड़ रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं बदहाल हैं। जिन्हें पटरी पर लाना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने लोगों से चुनाव में समर्थन की अपील की। बैठक में महेंद्र चौहान, जयपाल सिंह, विजयपाल सिंह, महिपाल बुटोला, पूरण सिंह तोमर, बलवीर पंवार, रजनीश नेगी आदि मौजूद रहे।
लोक सभा चुनाव के लिए सात खतों के लोगों ने दिया बॉबी पंवार को समर्थन
