विधायक के आश्वासन पर छात्रों ने समाप्त किया अनशन

विकासनगर। वांछित विषयों के संचालन को सैद्धांतिक सहमति देने और विधायक मुन्ना सिंह चौहान के आश्वासन पर सोमवार को छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट और महासंघ सह सचिव रोहन सप्पल ने चौथे दिन अनशन समाप्त कर दिया है। विधायक ने जूस पिलाकर छात्रों का अनशन तुड़वाया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रसायन विज्ञान के प्राध्यापक की तैनाती कर दी है।मंगलवार को कॉमर्स विषय के प्राध्यापक की तैनाती भी कर दी जाएगी। 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष अशीष बिष्ट के नेतृत्व में एबीवीपी से जुड़े छात्र आंदोलित थे। मांगे न माने जाने पर बीते शुक्रवार से छात्र संघ अध्यक्ष, महा संघ सचिव और उपाध्यक्ष माही वर्मा ने अनशन शुरू कर दिया था।

शनिवार को हालत बिगड़ने पर पुलिस प्रशासन ने माही वर्मा को जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन छात्र संघ अध्यक्ष और महा संघ सचिव ने अनशन जारी रखा था। सोमवार की दोपहर करीब 12:15 बजे विधायक मुन्ना सिंह और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक आनंद उनियाल मौके पर पहुंचे। विधायक ने मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिस पर छात्र अनशन समाप्त करने पर राजी हो गए। अनशनकारी छात्रों को उपजिला अस्पताल विकासनगर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि सैद्धांतिक सहमति को लेकर निदेशक उच्च शिक्षा ने अपर सचिव को पत्र भेज दिया है। जिसे देखते हुए अनशन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया।इस मौके पर प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल, डॉ. आरके गंगवार भी मौजूद रहे।

———आंदोलित छात्राें की यह थी प्रमुख मांगे

स्नातक कला संकाय में भूगोल, फाइन आर्टस, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, सेना विज्ञान, विज्ञान संकाय में कंप्यूटर साइंस और स्नातकोत्तर कला संकाय में शिक्षा शास्त्र, संस्कृत, मानव विज्ञान, अर्थशास्त्र विषय शुरू किए जाएं। वनस्पति व जंतु विज्ञान विषय शुरू किए जाएं। तीनों संकाय में सेक्शन बढाए जाएं। बीएड विभाग को स्ववित्त पोषित से हटा कर शासकीय किया जाए। रिक्त पदों पर प्राध्यापकों की तैनाती की जाए। वार्डन की तैनाती कर छात्रावास को शुरू किया जाए। महाविद्यालय को जाने वाली दोनों सड़क की हालत सुधारी जाए।