‘जो भी फैसला आएगा, उसे पूरी तरह लागू किया जाएगा’ — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

‘जो भी फैसला आएगा, उसे पूरी तरह लागू किया जाएगा’ — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून।(उत्तराखंड बोल रहा है) सुप्रीम कोर्ट में चल रहे महत्वपूर्ण मामले पर कल आने वाले फैसले से पहले उत्तराखंड सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कहा है कि राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं तथा कोर्ट के निर्णय का अक्षरशः पालन किया जाएगा।

सीएम धामी ने बताया कि रेलवे के साथ समन्वय बनाते हुए सरकार ने इस केस को मजबूती से रखा है। उन्होंने कहा कि यदि अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश आता है, तो इससे रेलवे के विकास कार्यों में गति आएगी और क्षेत्र में सुव्यवस्था स्थापित होगी।

मुख्यमंत्री ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए हैं। किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। नैनीताल पुलिस और उत्तराखंड पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि फैसले के बाद किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना को रोका जा सके।

सरकार का कहना है कि फैसले के बाद स्थिति पूर्ण नियंत्रण में रहेगी और आवश्यक कार्रवाई बिना किसी देरी के की जाएगी।