मोर्चा बोला –, स्वास्थ्य मंत्री“धन सिंह रावत को घर बैठाने का समय आ गया”

मोर्चा बोला –, स्वास्थ्य मंत्री“धन सिंह रावत को घर बैठाने का समय आ गया”

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर न्यायालय का चाबुक, स्वास्थ्य मंत्री पर उठे सवाल

देहरादून/विकासनगर।( उत्तराखंड बोल रहा है) प्रदेशभर में चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उच्च न्यायालय के कड़े रुख के बाद सरकार पर दबाव बढ़ गया है। अस्पतालों की अव्यवस्थाओं, इलाज में लापरवाही, मशीनों की खराबी और डॉक्टरों की भारी कमी पर लगातार हो रही फटकार ने साफ कर दिया है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है।

जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और जनता की कराह सुनाई दे रही है, जबकि स्वास्थ्य मंत्री अपनी मौज–मस्ती में व्यस्त हैं। ऐसी स्थिति में नैतिकता के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”

अस्पतालों की लूट, ICU/वेंटिलेटर न मिलने पर मंत्री की खामोशी दुर्भाग्यपूर्ण

नेगी ने कहा कि प्रदेश में सरकारी व निजी अस्पताल खुलेआम मरीजों से लूट-खसोट कर रहे हैं। आयुष्मान योजना के मरीजों से बीमारी के नाम पर अतिरिक्त पैसे वसूले जा रहे हैं, फर्जी बिल बनाए जा रहे हैं और आपात स्थिति में मरीजों को ICU/वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे।
उन्होंने कहा कि “जब मरीज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे होते हैं, तब मंत्री और विभाग चुप्पी साध लेते हैं—यह बेहद शर्मनाक है।”

दुर्गम क्षेत्रों की हालत और बदतर

मोर्चा अध्यक्ष ने बताया कि पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में तो स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह भगवान भरोसे चल रही हैं। डॉक्टरों की तैनाती न होने से गर्भवती महिलाओं तक की मौतें बढ़ रही हैं। कई प्रमुख अस्पतालों में महीनों से मशीनें खराब पड़ी हैं, लेकिन सुधार की कोई ठोस पहल नहीं की जा रही।

न्यायालय की लगातार फटकार ने खोली पोल

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तलब कर रहा है, जो इस बात का साफ संकेत है कि विभागीय मंत्री की पकड़ पूरी तरह ढीली हो चुकी है और वे अधिकारियों पर नियंत्रण खो चुके हैं।
नेगी ने कहा कि “रोजाना हो रही मौतों में बढ़ोतरी, आपात स्थिति में इलाज न मिलना और विभाग की लापरवाही राज्य सरकार की नाकामी का स्पष्ट प्रमाण है।”

मोर्चा की मांग – मंत्री को तुरंत हटाया जाए

मोर्चा ने सरकार से मांग की है कि असफल और गैर जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जाए, ताकि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार की शुरुआत हो सके।

पत्रकार वार्ता में प्रवीण शर्मा पिन्नी तथा पछवादून अध्यक्ष अमित जैन उपस्थित रहे।