आईएमए पासिंग आउट परेड: 6 से 13 दिसंबर तक यातायात डायवर्ट, पुलिस ने जारी किया विस्तृत प्लान
देहरादून। (उत्तराखंड बोल रहा है) इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में होने वाली पासिंग आउट परेड के मद्देनज़र 6 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 तक शहर में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। सुरक्षा और सुचारू यातायात प्रबंधन को देखते हुए देहरादून पुलिस ने विस्तृत यातायात डाइवर्जन प्लान जारी किया है।
इन तिथियों को बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
06 दिसंबर 2025 – सुबह 07:00 से 11:00 बजे तक
09 दिसंबर 2025 – सुबह 07:00 से 11:00 बजे तक
11 दिसंबर 2025 – सुबह 07:00 से 11:00 बजे तक और शाम 16:00 से 19:30 बजे तक
12 दिसंबर 2025 – शाम 16:00 से 19:30 बजे तक
13 दिसंबर 2025 – सुबह 06:00 से 12:30 बजे तक
नोट: भीड़ और परिस्थिति के अनुसार समय में परिवर्तन संभव है।
यातायात प्लान इस प्रकार रहेगा
1. IMA की ओर पूर्ण प्रतिबंध
परेड के दौरान IMA क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया गया है। इस ओर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जाएगा।
2. बल्लूपुर से प्रेमनगर जाने वालों के लिए रूट
बल्लूपुर से जाने वाला यातायात रांघड़वाला तिराहा – मिठ्ठी बेरी – प्रेमनगर रूट से डायवर्ट होगा।
3. प्रेमनगर से शहर आने वालों के लिए रूट
प्रेमनगर चौक से यातायात दरू चौक / मिट्ठी बेरी – शिमला बाईपास – निरंजनपुर मंडी होकर शहर आएगा।
विशेष स्थिति में यातायात को एमटी सेक्शन गेट से IMA के अंदर से रांघड़वाला की ओर भेजा जा सकता है।
4. सेलाकुई / भाऊवाला की दिशा से आने वाले भारी वाहन
इन वाहनों को धूलकोट तिराहा – सिंघनीवाला – नया गांव होते हुए शहर की ओर अनुमति दी जाएगी।
5. देहरादून से विकासनगर जाने वाले भारी वाहन
इन्हें शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर / धर्मावाला की ओर भेजा जाएगा।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित डाइवर्जन रूट का पालन करें, अनावश्यक रूप से IMA क्षेत्र की ओर न जाएं और अपने सफर की योजना समय को ध्यान में रखकर बनाएं।
IMA की प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड को देखते हुए यह व्यवस्थाएं सुरक्षा और सुचारू यातायात हेतु अत्यंत आवश्यक हैं।
