श्री खाटू श्याम सेवा समिति विकासनगर द्वारा श्याम फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर शनिवार को प्राचीन शिव मंदिर कैनाल रोड से श्री खाटू श्याम धाम सेलाकुई तक द्वितीय भव्य पैदल श्याम निशान यात्रा का आयोजन किया गया। पैदल निशान यात्रा का विभिन्न सामाजिक सगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह पर स्वागत द्वार लगाकर पुष्प व इत्र वर्षा कर अभिनन्दन किया गया। यात्रा में लगभग 1000 श्याम भक्त सहित सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे बाबा श्याम का निशान लेकर करीब 23 किलोमीटर लंबी यात्रा करते हुए अबीर -गुलाल खेलते हुए डीजे पर बज रहे भक्ति धुनों पर थिरकते हुए चले। हाथों में निशान लेकर चलने वालों में महिला भक्तों की संख्या अधिक थी। यह भव्य यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर कैनाल रोड से सुबह ७ बजे डीजे व ढोल की थाप के साथ प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से होते हुए चाय बागान, बरोटी वाला चौक के रास्ते सहसपुर, सेलाकुई होते हुए १ बजे श्याम जयकारों की धुन में खाटू श्याम धाम सेलाकुई पहुंची। यात्रा में बुजुर्ग और असमर्थ भक्तों के लिए ऑटो, ई- रिक्शा एवं अन्य वाहनों की भी व्यवस्था की गयी। खाटू श्याम मंदिर में पहुंचकर बाबा खाटू श्याम को निशान अर्पण किए। साथ ही धाम पर भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा के साथ साथ पुलिस के जवान भी चलते रहे।

भव्य यात्रा में समिति के अंकित कंसल, दिव्यांश गर्ग, एकांत गुप्ता, कौशल गुप्ता, अंकित जैन, हेमंत गुप्ता, अनिल गोयल, रतन गोयल, रजत जैन, सचिन गोयल, राजीव टंडन, संदीप चावला, संजय कौशिक, शुभम अग्रवाल, वीरेंद्र गर्ग, अमन शर्मा, कमल मित्तल, नवनीत जैन, महेश गर्ग, नमन गर्ग, साहिल गोयल, मनीष अग्रवाल, शैलेंद्र शर्मा, पंकज गौड़, नीरज रोहिल्ला, रविंद्र बजाज, अमर जुनेजा, दिनेश अरोड़ा समेत तमाम श्याम बाबा के भक्त गण शामिल हुए।
