लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी बीजेपी में शामिल हुए।
वहीं उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन/प्रशासन मथुरा दत्त जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बद्रीनाथ के कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भण्डारी द्वारा दल-बदल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किये जाने का संज्ञान लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दल-बदल कानून के अन्तर्गत विधायक राजेन्द्र भण्डारी की विधानसभा सदस्यता रद्द किये जाने हेतु विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी पांचों लोकसभा सीटें हम बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं और उनके परिवार जुड़ने से एक सकारात्मक ऊर्जा आएगी. सीएम धामी ने कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में उनका स्वागत करते हैं.
राजेंद्र भंडारी ने क्या कहा?
बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता और बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि मैंने पीएम मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है, जिस तरह से वह देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं, उससे मुझे प्रेरणा मिली है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे बीजेपी की नीतियों में विश्वास है।