डेल्टा या बीटा वैरिएंट से तीन गुना खतरनाक है Omicron वेरिएंट

नयन कोठियाल

पूरी दुनिया इस समय Corona के Omicron वेरिएंट की दस्तक के बाद से खौफजदा है। इस बीच South Africa के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि Omicron वेरिएंट डेल्टा या बीटा वैरिएंट की तुलना में 3 गुना ज्यादा खतरनाक है। यह वैरिएंट 3 गुना तेजी से किसी भी व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है।

Corona: भारत पहुंचा Omicron, दो लोग मिले संक्रमित