Crime: Haldwani में Sex Racket का भंडाफोड़

Crime: Sex racket busted in Haldwani


आपत्तिजनक हालत में मिले तीन महिला समेत छह लोग


Uttarakhand News: हल्द्वानी पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाईकरते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम ने छापेमारी करते हुए नेपाल मूल की तीन महिलाओं और बाजपुर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मौके पर कई आपत्तिजनक सामान भी मिला है। पूछताछ में तीनों महिलाओं ने बताया कि वे सप्ताह पहले ही हल्द्वानी पहुंची थीं।

जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे और एएचटीयू की यूनिट प्रभारी मंजू ज्याला की टीम ने शनिवार देर रात हल्द्वानी के स्पा सेंटरों पर चेकिंग और छापेमारी अभियान चलाया।

नैनीताल रोड स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में चेकिंग के दौरान तीन महिलाएं और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले।

नायब तहसीलदार पांडे ने बताया कि पूछताछ में तीनों महिलाओं ने शादीशुदा होने की बात कही है। तीनों नेपाल की निवासी है। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई है।