उत्तराखण्ड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा के तहत प्रभावी कार्ययोजना पर काम करने के निर्देश दिए।
देहरादून जिलाधिकारी भी रहीं मौजूद
वहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ बैठक के बाद देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए और सड़क दुर्घटना किन जगहों और किस समय अधिक हो रही, इसकी पूरी रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही दुर्घटना के कारणों और चिन्हित जगहों में सुधार करने को कहा है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल समेत कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।