एसडीएम को बताई लाखामंडल क्षेत्र की समस्याएं

विकासनगर। एसडीएम चकराता ने लाखामंडल ​स्थित ​शिवालय के दर्शन किए। उन्होंने जला​भिषेक कर क्षेत्र की समृद्धि की कामना की। इस दौरान भाजपा क्वांसी मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने एसडीएम ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र व देवभूमि लाखामंडल में पानी की समस्या बनी हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता बाबू राम शर्मा ने लाखामंडल गांव और बाजार के लिए पानी के दो टैंक बनाए जाने और शौचालय को भी सुचारू रूप से संचालित करने की मांग की। पर्यटन विभाग द्वारा गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया।

बदहाल पड़े गेस्ट हाउस के लिए ठेकेदार व विभाग को जिम्मेदार बताया। दो​​षियों के ​खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने एसडीएम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर पंडित आदित्य गौड़, पंडित केशव शर्मा, पंडित ओमप्रकाश बहुगुणा, महिमा नंद गौड़, ओमप्रकाश मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा मंडल क्वांसी भाजपा, डायरेक्टर डब्लू आर्य, विनोद नाथ आदि मौजूद रहे।