अलर्ट पर केंद्र सरकार और रेलवे
तूफान के तटिय इलाकों से टकराने पर हो सकती है तेज बारिश, चलेंगी तेज हवाएं
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) की आज ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की आशंका है। Cyclone Jawad का असर बिहार और झारखंड में भी देखने को मिलेगा। इन राज्यों में इस तूफान के कारण भारी बारिश की संभावना है। IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि Cyclone शनिवार की सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के तट से टकरा सकता है। रविवार को यह पुरी के आसपास के तट पर पहुंचेगा।
95 ट्रेनों को किया रद्द
Cyclone Jawad के कारण रेलवे ने 95 ट्रेनों को 3 और 4 दिसंबर के लिए रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेनों में लिंक एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस, पुरी-अहमदाबाद, विशाखापट्टनम- कोरबा, विशाखापट्टनम-किरंदुल, भुवनेश्वर से जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं।