लायंस क्लब ने 105 छात्र-छात्राओं को वितरित की वाटर बॉटल

लायंस क्लब यमुना वैली विकासनगर की ओर से प्राथमिक विद्यालय विकासनगर में 105 छात्र- छात्रों को वाटर बॉटल वितरित की गई। प्रेसिडेंट यमन चौधरी ने कहा कि जल ही जीवन है। उन्होंने छात्रों को जल का महत्व भी समझाया। कहा कि क्लब सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है। कहा कि लायंस क्लब ​शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। इस मौके पर सचिव लायन अभिनव अग्रवाल, संजय कौशिक, संदीप मोंगा, दिनेश जैसवाल, उमाकांत अग्रवाल, राम मूर्ति गुप्ता ,गगन सेठी, सुबोध वर्मा, दीपिन पिपलानी, नितिन पिपलानी मौजूद रहे।