दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy Case) से जुड़े मनी लॉड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
हाईकोर्ट ने 14 मई को सीबीआई, ईडी और मनीष सिसोदिया की दलीलों को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षति रख लिया था। ईडी ने दलील दी थी कि वह दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाएगी।
इससे पहले उक्त मामले में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को भी गिरफ्तान किया था। संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है और वह जमानत पर बाहर हैं। वहीं केजरीवाल को भी 2 मई को अंतरिम राहत मिल गई है।
