#LoksabhaElection: PM Modi बोले OBC  आरक्षण पर फूटा INDI गठबंधन का भांडा

#LoksabhaElection: PM Modi said, INDI alliance is in trouble over OBC reservation.

महेंद्रनगर हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प. बंगाल में कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा 2010 के बाद जारी ओबीसी प्रमाण पत्र रद्द करने के फैसले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि “पश्चिम बंगाल की हाई कोर्ट का फैसला आया है और पश्चिम बंगाल में भी INDI जमात का SC-ST, OBC के आरक्षण के खिलाफ जो षड्यंत्र है, आरक्षण विरोधी जो इनकी मानसिकता है उसका भांडा फूट गया है!

उन्होंने कहा कि जो आरक्षण OBC को मिलना चाहिए वो सारा का सारा मुसलमानों को और वो भी घुसपैठियों में बांटा जा रहा था… कोर्ट न होती तो क्या होता?… INDI गठबंधन के सारे दल तो अपने वोट बैंक के साथ डटकर खड़े हो गए हैं, फिर आपके साथ, हरियाणा के साथ कौन खड़ा होगा?…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा के घी-मक्खन का जोर आज पूरी दुनिया देख रही है। सारी भारत विरोधी ताकतें लगी रहती हैं लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है। अभी मोदी को आपका कर्ज चुकाने के लिए बहुत काम करना है। हमारे हरियाणा को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ये चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। आप प्रधानमंत्री नहीं चुनेंगे देश का भविष्य भी चुनेंगे। एक ओर आपका जांचा-परखा सेवक मोदी है और दूसरी ओर कौन है? कोई अता-पता ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *