यात्रियों को लेकर केदारनाथ (Kedarnath) जा रहे हेलीकॉप्टर (Helicopter) में आज सुबह तकनीकी खराबी आ गई। इस दौरान यात्रियों की सांसे अटक गई। इस दौरान पायलट ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया। आनन-फानन में हेलीकॉप्टर की केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। सभी यात्री सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार आज प्रातः लगभग 7 बजे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेली ने शेरसी से श्रद्धालुओं को केदारनाथ दर्शन करने के लिए उड़ान भरी तथा हेली में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई जिसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जानकारी देते हुए कहा कि आपात स्थिति में पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए आपात स्थिति में हेली की लैंडिंग की गई जिसमें सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं तथा सभी यात्रियों को बाबा केदारनाथ दर्शनों के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि हेली में आई तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है।