ठाणे, मुंबई में हुए फैक्ट्री विस्फोट हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। रेस्क्यू टीम ने मलबे से तीन और शवों को बाहर निकाला है।
बीते बुधवार को मुंबई में ठाणे के डोंबिवली स्थित अमुदान केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था। हादसे के बाद डोंबिवली और आसपास के लगभग 4 किमी के क्षेत्र में जले हुए केमिकल की तेज दुर्गंध और सड़कों, दुकानों और घरों पर धुएं की परत दिखाई दी। अधिकतर लोगों ने दुर्गंध से बचने के लिए मास्क का सहारा लिया।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड ने बचाव अभियान के तहत मलबे से तीन और शव निकाले। 64 लोग घायल हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गुरुवार रात आग को बुझा दिया गया। वहीं मलबे के नीचे ज्यादा संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका थी