#PakistanNews: कट्टरपंथियों ने ईसाई समुदाय के लोगों के फैक्ट्री और घर जलाए

#PakistanNews: Fundamentalists burnt factories and houses of people of Christian community.

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब (Punjab) प्रांत के सरगोधा जिले में कट्टरपंथियों ने ईसाई समुदाय के लोगों पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। हमलावरों ने फैक्ट्री और घर जला दिए। मामले में 33 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धार्मिक पुस्तक का अपमान करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस्लामी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कट्टरपंथियों ने शनिवार को लाहौर से 200 किमी दूर पंजाब के सरगोधा जिले की मुजाहिद कॉलोनी में ईसाई समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया। इन हमलावरों ने ईसाई समुदाय के लोगों की घरों और संपत्तियों को तहस-नहस करके आगजनी की।

इस दौरान ईसाई समुदाय के दो लोग घायल हो गए और दस पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए।

एफआईआर के अनुसार एक बुजुर्ग ईसाई नाजिर मसीह के निवास और जूता फैक्टरी के आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने उन पर कुरान के अपमान का आरोप लगाया।

हिंसक भीड़ ने पुलिस बल पर भी पत्थरबाजी की। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पाकिस्तान की पुलिस ने 450 लोगों के खिलाफ आतंकवाद समेत कई आरोप लगाए हैं।