HC का बड़ा फैसलाः रंजीत हत्याकांड में डेरा प्रमुख राम रहीम बरी

Dera chief Ram Rahim acquitted in Ranjeet murder case

डेरा सच्चा सौदा के पूर्व मैनेजर रंजीत हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट (High Court) ने सीबीआई कोर्ट (CBI Court) के फैसले को रद्द कर दिया है। मामले में डेरा मुखी राम रहिम समेत पांच दोषियों को बरी किया गया है। मामले में सीबीआई कोर्ट ने डेरा मुखी राम रहिम को दोषी करार दिया था। रामरहीम फिलहाल, जेल में बंद है और पत्रकार हत्याकांड और साध्वी रेप केस में उसे सजा हुई है।

क्या है मामला

 10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। डेरा प्रबंधन को शक था कि रणजीत सिंह ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी।

 पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत सिंह के बेटे जगसीर सिंह ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। उसके बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया था और फिलहाल, अक्तूबर 2021 में डेरा मुखी सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया गया था।

इस मामले में 2007 में कोर्ट ने आरोपियों पर आरोप तय किए थे। हालांकि, शुरूआत में इस मामले में रामरहीम का नाम नहीं था, लेकिन साल 2003 में जांच सीबीआई को सौंपी गई। फिर 2006 में राम रहीम के ड्राइवर खट्टा सिंह के बयान पर डेरा प्रमुख को आरोपियों में शामिल किया गया।