विनायक दामोदर वीर सावरकर की जयंती पर भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच के प्रदेश कार्यालय हरबर्टपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक और संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने कहा कि एक ओर देश के वीर सपूतों का इतिहास छिपाया गया, वहीं आक्रमणकारियों को बेवजह महिमा मंडित किया गया। कहा वीर सावरकर की देश भक्ति विश्वभर के करोड़ों हिंदुओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। भारत रक्षा मंच वीर सावरकर के त्याग और बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगा। कहा मंच महापुरुषों की जयंती पर गोष्ठियों का आयोजन कर युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाने में जुटा है। इस दौरान प्रांत युवा मंच के महामंत्री अरविंद तिवारी, नगर शारीरिक प्रमुख आरएसएस अंकुर, रमेश काला, कार्यालय प्रमुख अजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुंदर लाल अमन आदि मौजूद रहे।
वीर सावरकर की देश भक्ति करोड़ों हिंदुओं के लिए प्रेरणा स्रोत: वाजपेयी
