#UttarkahandNews: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के अंतिम चरण के मतदान के प्रचार के लिए पंजाब पहुंचे मुख्यमंत्री (Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को सांस्कृतिक नगरी अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) (Golden Temple) के दर्शन किए। उन्होंने मत्था टेक वाहेगुरु से प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने परिसर में सेवा भी की।


स्वर्ण मंदिर के बाद सीएम धामी ने पंजाब में स्थित सुप्रसिद्ध श्री दुर्गियाना मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय की कामना की।

इन दिनों सीएम धामी चुनावी प्रचार के लिए उत्तराखंड से बाहर दूसरे राज्यों के दौरे पर निकले हुए हैं। पहले दिल्ली और हरियाणा के बाद इन दिनों सीएम धामी पंजाब में चुनावी प्रचार पर है। वह गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में भी सभाएं करेंगे।