बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी की रस्में आज से राजस्थान के माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में शुरू होंगी। दोनों की शादी 9 दिसंबर को होनी है। आज शादी की संगीत सेरेमनी होंगी। जिसके बाद बुधवार 8 दिसंबर को हल्दी सेरेमनी और शाम को आफ्टर पार्टी होगी। 9 दिसंबर को शादी होगी। सोमवार देर रात को होटल में कटरीना कैफ की मां सुजैन टरकोटे, बहन स्टेफनी, क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, सोनिया, इजाबेल और भाई माइकल पहुंचें। विक्की कौशल के साथ उनके पापा शाम कौशल, मां वीना और भाई सनी पहुंचें।
आज से शुरू होंगी विक्की और कटरीना की शादी की रस्में
