पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हो गया है। पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है।
इस बीच अगले 24 घंटों में मेघालय, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, तमिलनाडु, केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में मौसम बदल सकता है। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके अलावा 8 और 9 दिसंबर को पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, दक्षिण कर्नाटक और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।