#UttarakhandNews: जून से उत्तराखंड की रोडवेज बसों में सफर होगा महंगा

Traveling in roadways buses of Uttarakhand will become expensive from June.

#UttarakhandNews: उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सफर करने के लिए यात्रियों को जून माह से अधिक जेब ढीली करनी पड़ सकती है।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) जून के पहले सप्ताह से आईएसबीटी में बसों के प्रवेश का शुल्क (पार्किंग फीस) बढ़ाने जा रहा है। और इसके लिए रोडवेज यह फीस यात्रियों से वसूलेगा।

इससे उत्तराखंड की बसों में प्रति व्यक्ति किराया पांच से दस रुपये तक बढ़ जाएगा। देहरादून में आईएसबीटी का स्वामित्व एमडीडीए के पास है। आईएसबीटी में प्रवेश करने वाली बसों से एमडीडीए प्रवेश शुल्क वसूलता है। अभी तक ये शुल्क 145 रुपये प्रति बस था। लेकिन जून के पहले सप्ताह में उत्तराखंड की बसों के लिए ये शुल्क 240 रुपये हो जाएगा।