#UttarakhandNews: अब नैनीताल स्थित बाबा नीब करोली महाराज जी के श्री कैंची धाम जाने वाले यात्रियों को भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
उन्होंने हल्द्वानी में कैंची धाम में 15 जून को आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि कैंची धाम में आने वाले पर्यटकों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग के माध्यम से कैंची धाम में यात्रियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए। हमारा उद्देश्य सभी यात्रा मार्गों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए यात्रा प्राधिकरण बनाया जाएगा जिसका उद्देश्य पर्यटकों और यात्रियों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करना होगा।