कैंची धाम में रिल्स बनाई तो होगी बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चारधाम के बाद अब विश्व विख्यात श्री कैंची धाम में भी रील्स बनाने पर बैन लगा दिया है। वीडियोग्राफी या फिर फोटोग्राफी करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
15 जून को कैंची धाम में महोत्सव का आयोजन होना है। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। जिसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए यहां पर रील्स बनाने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही धाम के पास की जगहों पर भी धूम्रपान को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।.
महोत्सव वाले दिन कैंची धाम से भवाली के बीच लगने वाले खोखा-फड़ आदि सड़क किनारे नहीं लगाए जा सकेंगे। न तो निशुल्क खाद्य व पेय पदार्थ बांटे जाएंगे।

शिप्रा नदी में स्नान पर रहेगी रोक


डीएम वंदना सिंह द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल वन प्रभाग को नदी में विशेष सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा गया है, विशेषकर मंदिर परिसर व पुल के आसपास वाली जगहों पर शिप्रा नदी में स्नान पर इस दिन रोक लगाने के लिए कार्मिकों को भी तैनात किया जाएगा। एडीएम प्रशासन को सभी अधिकारियों से प्रशासन स्तर से समन्वय बैठाते हुए दिशा- निर्देश देने होंगे।

रानीबाग तक व्यवस्था

हल्द्वानी मार्ग से आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को हल्द्वानी से रानीबाग बाईपास तक हर एक व्यवस्था तय करनी होंगी. भवाली चौराहे से लेकर भीमताल के बीच आवागमन पर एसडीएम नैनीताल को नजर बनाए रखनी होगी, साथ ही कैंची महोत्सव में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए चलने वाली शटल सेवाओं को सुचारू रूप से संचारित करना होगा. यानी यातायात पर भी विशेष ध्यान केंद्रित करना होगा।