मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्थानांतरित नहीं हुआ कूडाघर, समिति ने जताई नाराजगी

शीशमबाड़ा कूड़ाघर स्थानांतरण एवम अव्यवस्था के संबंध में पछवादून संयुक्त समिति का प्रतिनिधि मंडल शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल से मिला और मौजूदा हालात से अवगत कराया साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्थांतरण की प्रक्रिया में विशेष प्रगति न होने पर असंतोष व्यक्त किया। मंत्री द्वारा तत्काल नगर आयुक्त से वार्ता करके नगर निगम और शहरी विकास विभाग के बीच हुए पत्राचार की जानकारी ली गई। तत्पश्चात स्थानांतरण की प्रकिया गतिमान होने का आश्वाशन दिया गया, लेकिन पछवादून संयुक्त समिति प्रतिनिधमंडल द्वारा शहरी विकास मंत्री से स्वास्थ्य से जुड़ा विषय का हवाला देते हुए और कुड़ाघर से दिन प्रति दिन बढ़ती दैनिक परेशानी दुर्गंध और नष्ट होते पर्यावरण को बचाने के लिए अपने स्तर पर स्थांतरण की कार्यवाही को अपनी निगरानी में गति प्रदान करने का विशेष आग्रह किया गया
उसके बाद पछवादून संयुक्त समिति का प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से भी मिला उनके द्वारा स्थानांतरण की प्रकिया से अवगत कराया गया नगर आयुक्त के अनुसार शासन को स्थानांतरण प्रस्ताव पर कुछ आपत्ति थी जो नगर निगम द्वारा दूर करके पुनः अवलोकन के लिए प्रेषित कर दिया गया यद्यपि संपूर्ण वार्ता में स्थांतरण को लेकर शासन प्रशासन की उदाशीनता स्पष्ट नजर आ रही है लेकिन स्थांतरण को लेकर यदि शासन प्रशासन अपने दृष्टिकोण में गतिशीलता नही लाता है तो पछवादून संयुक्त समिति भी ज्यादा समय तक संयम नही रख पाएगी आगे पछवादून संयुक्त समिति इस विषय को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से मिलने की योजना बना रही है माननीय एनजीटी न्यायालय अपना कार्य कर रहा है लेकिन पछवादून संयुक्त समिति भी हर संभव प्रयास के लिए बचनबद्ध है
प्रतिनिधि मंडल में अनिल गौड़, राजेंदर गंगसारी, प्रेम लाल कोठारी, प्रकाश भट्ट, अशोक नेगी, गणेश सकलानी, निरंजन चौहान ,योगेश महावर, अखिलेश गुप्ता ,अमित पंवार शामिल थे।