फाइनल में टीम इंडिया बिखरी तो किंग कोहली ने उठाई जिम्मेदारी

जब-जब वर्ल्ड कप फाइनल की बात आती है तब-तब विराट कोहली टीम इंडिया के तारणहार बनकर उभरे हैं। विराट कोहली पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी में फेल हो रहे थे. मगर फाइनल में 76 रन बनाकर उन्होंने अपने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।

फाइनल मुकाबले से पूर्व विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सात पारियों में मात्र 75 रन बना पाए थे। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 68 रन की जीत के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा था कि विराट बड़े खिलाड़ी हैं और वो टीम की अहम कड़ी हैं. साथ ही उन्होंने यह भी उम्मीद जताई थी कि विराट शायद अपनी बड़ी पारी फाइनल के लिए बचाकर रखे हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में कुछ ऐसा ही हुआ है. कोहली 76 रन बनाकर टीम इंडिया के टॉप स्कोरर रहे।