#UttarakhandNews: बढ़ा जल स्तर, सितंबर तक ऋषिकेश में राफ्टिंग हुई बंद

Water level increased, rafting stopped in Rishikesh till September

#UttarakhandNews: मानसून शुरू होते ही ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग को बंद कर दिया गया है। अगले दो माह तक रिवर राफ्टिंग पूरी तरह से बंद रहेंगी।

गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ ही हर वर्ष जुलाई माह में रिवर राफ्टिंग को बंद कर दिया जाता है। ऋषिकेश में कौड़ियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस में बड़े पैमाने पर रिवर राफ्टिंग होती है। वर्तमान में ऋषिकेश में ढाई सौ से अधिक कंपनियों की लगभग साढ़े छह सौ राफ्ट संचालित हो रही हैं। करीब 10 हजार लोग सीधे और इससे अधिक लोग अप्रत्यक्ष रूप से इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और अपनी जीविका चला रहे हैं। इस वर्ष अब तक चार लाख से अधिक पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां राफ्टिंग के लिए आते हैं लेकिन, मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही नदियों में पानी का स्तर बढ़ जाता है। ऐसे में ऐहतियात के तौर पर राफ्टिंग को बंद कर दिया जाता है।

गंगा नदी रिवर राफ्टिंग समिति के साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि राफ्टिंग बंद कर दी गई है। यदि कोई राफ्टिंग करता मिलता है तो उस पर नियमों का उल्‍लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।